Admission Enquiry
MESSAGE FROM THE MANAGER’S DESK

विद्यालय में गत वर्ष की भांति, कक्षा बारह एवं हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालेछात्रों को मेरी शुभकामनाएं हैं| विद्यालय का पठन पाठन सुचारु रुप से चला जिसका प्रतिफल परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है| मैं विद्यालय के सभी अध्यापकों, कर्मचारियों के साथ-साथ प्रधानाचार्य से कहना चाहूंगा कि लक्ष्य अभी दूर है, उसको प्राप्त करने के लिए अथक परिश्रम की आवश्यकता है तथाअभिभावकों से भी अनुरोध है कि विद्यालय में समय-समय पर आकर छात्र-छात्राओंके पठन पाठन में सुझाव देंगे| मैं विद्यालय के प्रति शुभकामनाओं के साथ साथ सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं

श्री त्रिवेणी दत्त शर्मा (प्रबंधक) प्रबंधक - श्री हंस इंटर कॉलेज, मुरादनगर