Introduction

श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर की स्थापना परम आराध्या माता श्री राजेश्वरी देवी ने सन् 1966 में परम पूज्यनीय श्री हंस जी महाराज के स्मृति में किया। मुरादनगर के आसपास के क्षेत्र में शिक्षा की समुचित विकास के लिए संस्था की स्थापना की गई।विद्यालय सन 1972 में पूर्ण रुप से संचालित हो गया। विद्यालय को सन 1972 में हाईस्कूल की मान्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मिली। सन् 1979 में हाईस्कूल विज्ञान वर्ग की मान्यता मिली। सन् 1984 में विद्यालय को इंटर कला वर्ग की मान्यता मिली, सन 2011 में इण्टर विज्ञान वर्ग एवं वर्ष 2014 में विद्यालय में कॉमर्स वर्ग का शुभारंभ हो गया।
विद्यालय के विकास में 1972 ई0 से लेकर आज तक प्रबंध तंत्रमें रहने वाले सभी महानुभावों ने विद्यालय की उन्नति के लिए विशेष प्रयासकिए हैं
जिनमें श्री आनंदी बाबू - सहायक प्रबंधक एवं अध्यक्ष – Divine LIGHT Mission, श्री त्रिवेणी दत्त शर्मा (प्रबंधक), श्री सुनील शर्मा ( कोषाध्यक्ष) का योगदान भी भुलाया नहीं जा सकता |
वर्तमान समय में श्री-- (अध्यक्ष), श्री त्रिवेणी दत्त शर्मा (प्रबंधक) एवं श्री सुखपाल सिंह तोमर (प्रधानाचार्य) के पद पर सुशोभित हैं जिनके नेतृत्व में विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है |
विद्यालय में वर्तमान छात्र संख्या 2000 एवं छात्राओं की संख्या 1800 है| जिसके साथ साथ विद्यालय में जूनियर NCC एवं सीनियर NCC, स्काउट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अपना विशेष महत्व है
जो छात्रों के विकास में एक सहायक क्रियाकलाप है |